भरगामा – ग्रामीण ने प्राचार्य पर लगाया एमडीएम चावल गबन का आरोप

नजरिया न्यूज़ भरगामा/अररिया।

प्रखंड के प्राथमिक मध्य विद्यालय शंकरपुर में एमडीएम के चावल का लगातार गबन करने का गंभीर आरोप स्थानीय आक्रोशित ग्रामीण ने लगाया हैं।

भरगामा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 प्राथमिक विद्यालय खतवे टोला में पदस्थापित प्राचार्य नौशाद आलम के द्वारा मध्यान भोजन के चावल का प्रतिमाह विक्रय किया जाता हैं। व बच्चों को प्रतिदिन सिर्फ खिचड़ी चोखा दिया जाता हैं। ऐसा वहां के सैकड़ों ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया हैं। ग्रामीण बताते हैं कि प्राचार्य प्रतिमाह मध्यान भोजन के चावल को बेचकर पैसे डकार जाते हैं।

फोटो कैप्शन – आक्रोशित ग्रामीण

ऐसे में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण विद्यालय परिसर पहुंचकर विद्यालय के प्राचार्य से सवाल जवाब किया।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष के 10 महीने मध्यान भोजन के चावल को प्राचार्य के द्वारा बाजारों में विक्रय कर दिया जाता हैं। व प्रतिदिन बच्चे को खिचड़ी चोखा देकर अपनी खानापूर्ती कर लेते हैं। वहीं बच्चों को मीनू के हिसाब से भी भोजन नहीं मिलता हैं।

प्राथमिक मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक

विद्यालय के प्राचार्य नौशाद आलम से आक्रोशित ग्रामीण ने जब मध्यान भोजन के चावल के गोलमाल के बारे में पूछा तो बताया कि हमसे गलती हुई हैं। आगे से गलती नहीं होगी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया हैं।

विद्यालय का खाली रूम जहां एमडीएम का अनाज रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *