भरगामा/अररिया। प्रखंड अंतर्गत अररिया – सुपौल एनएच सडक में जेबीसी पुल चौक के समीप स्थित चौक पर यात्री शेड नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मालूम हो कि इस एनएच सड़क पर जेबीसी पुल चौक के समीप ही यात्री पटना,बंगाल,दिल्ली आदि स्थानों के लिए बस पकडने आते हैं । यहीं से सहरसा, त्रिवेणीगंज, मुरलीगंज, अररिया, पूर्णिया, बनमनखी जाने के लिए सडक निकली हैं। फलस्वरूप यहां दर्जनों गांव के लोगों का जाना आना हमेशा लगा रहता हैं। बावजूद यहां एक यात्री शेड तक नहीं हैं। जबकि जेबीसी चौक के समीप से लोग एनएच सडक के सहारे विभिन्न जगहों की यात्रा भी करते हैं।

यात्री शेड नहीं रहने के कारण लोगों को धूप-बर्षा में काफी परेशानी होती हैं। ऐसी स्थिति में आम लोगों को किसी दुकान का सहारा लेने के सिवा कोई चारा नहीं रह जाता हैं। कभी-कभी तो उन्हें दुकानदारों की डांट भी खानी पड़ती हैं। ऐसे जगहों पर यात्री शेड का होना अति आवश्यक हैं। इस बावत खजूरी पंचायत के सरपंच रणधीर गुप्ता ने कहा कि यहां यात्री शेड बनवाने के लिए वे अपने स्तर से सासंद , विधायक व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर यात्री शेड बनवाने का प्रयास कर चुके हैं । इधर समाजसेवी अजय कुमार अमरेंद्र, प्रकाश पोद्दार, राजकुमार गुप्ता, प्रभात कुमार,नागेश्वर प्रसाद कमल आदि ने बताया व्यस्ततम चौक होने के बावजूद भी एक दूसरे विधानसभा के पेंच में फंसकर यह चौक उदासीनता का शिकार बना हुआ है जबकि दूर-दूर से आने वाले यात्री काफी परेशान हाल हो जाते हैं। वहीं सभी ने जिला प्रशासन से अविलंब यात्री शेड बनवाने की मांग की हैं।