भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड अंतर्गत महथावा बाजार से पूरब नहर का बांध में कटाव होने से सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे प्रभावित हो गया है व सड़क में भी कटाव हो गया। वहीं बांध कर्मी के द्वारा थोड़ी बहुत बांध पर मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर ली गई है। जबकि कटाव के कारण शेखपुरा महथावा मुख्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
ऐसे में विद्युत आपूर्ति बाधित होगा। व घनी आबादी वाले शेखपुरा गांव के लोगों को भी मुख्य बाजार महथावा आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हलांकि नहर में अभी प्रयाप्त पानी का बहाव नहीं है लेकिन पान के तेज बहाव होने पर बांध टूटकर सैकड़ो एकड भू भाग में लगे धान के फसल को बर्बाद कर देगा। बांध को लेकर स्थानीय किसान व ग्रामीण में दहशत व्याप्त है। किसान मदन यादब बताते है कोसी विभाग को जल्द से जल्द इस पर स्थाई व ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे विद्युत आपूर्ति और यातायात प्रभावित होने से बच जाए।