भरगामा/अररिया। प्रखंड के उत्कर्ष फाइनेंस के सामने बाइक के ठोकर से एक बच्ची घायल हो गई जिससे ग्रामीणों की भीड जुट गई व बाइक सवार को पीटकर जख्मी कर दिया।भरगामा प्रखंड के ब्लॉक चौक स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के सामने बाइक सवार धीमी गति से भरगामा बाजार की ओर जा रहा था इसी क्रम में अचानक रूपेश राम की 5 वर्षीय बच्ची अनोखा कुमारी दौड गई जिससे बाइक के ठोकर लगने से घायल हो गई। जिसे देखकर ग्रामीण की भीड उमड गई व बाइक सवार पैकपार निवासी श्यामसुंदर सिंह के पुत्र रूपक कुमार सिंह को पीटने लगा जिससे उसके सिर पर गहरा जख्म हो गया।
जिसे स्थानीय ग्रामीण व दुकानदार के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सक आजम रेजा ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...