भरगामा/अररिया। शनिवार को भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में बिहार सरकार, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम व ए के क्रिएशन के टीम मेंबर के द्वारा कुकिंग डेमोनस्ट्रेटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार के द्वारा मिलने वाले फोर्टीफाइड चावल के जागरूकता के लिए ऑडियो जिंगल और खीर बनाकर उनके अंदर के भ्रम और चावल के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही इस चावल को बनाने की विधि , इससे होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया गया। इस चावल को प्रत्येक आदमी को खाना चाहिए जिससे उनके अंदर खून की कमी नही होगी। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आईसीडीएस विभाग , पंचायत सदस्य और आम नागरिक की अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड फूड प्रोग्राम और ए के क्रिएशन के कार्यक्रम आयोजक उज्ज्वल कुमार, मोजम्मिल हुसैन, एंकर पूजा सिंह, कुक दीपाली श्रीवास्तव और पूरी टीम के सहित सैकड़ो ग्रामीण परिवेश के लोग उपस्थित थे।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...