भरगामा/अररिया। प्रखंड के कुशमौल पंचायत के वार्ड संख्या 11 में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गया।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत कुशमौल वार्ड संख्या 11 में दिन के 2 बजे उमा देवी अपने परिजन के साथ दरवाजे पर काम कर रही थी इसी क्रम में मिट्टी के ढ़ेर को लेकर पडोस के परमेश्वरी चौपाल, सविता देवी, कविता देवी, मिथिलेश चौपाल गाली गलौज करते हुए दबिया, तलवार, लाठी – डंडा से मारपीट करने लगा जिसमें उमा देवी पति स्वर्गीय अघोरी चौपाल, अनिल चौपाल पिता अघोरी चौपाल, इंदु देवी पति अनिल चौपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं महिला उमा देवी के सिर पर गहरा जख्म होने के कारण चिकित्सक आजम रेजा ने बेहतर इलाज व सीटी स्कैन कराने के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजन भरगामा थाना पहूंचकर चर लोगों को नामजद अभियुक्त बताते हुए आवेदन दिया है।