भरगामा/अररिया। मिशन इंद्रधनुष को समुचित रूप से संचालित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के द्वारा आशा फैसिलिटेटर व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भरगामा के द्वारा रैली निकाली गई।
पीएचसी भरगामा के द्वारा अस्पताल परिसर से ब्लाॅक चौक तक बीसीएम, बीएचएम, बीएमसी यूनिसेफ की मौजूदगी में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सभी को जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
73 आईएमआई का आउट रिच साइट बनाया गया। 1055 बच्चे, 283 गर्भवती महिलाओं का सफल टीकाकरण करवाने के लिए जागरूकता रैली चिकित्सा प्रभारी की अगुआई में निकाला गया साथ ही हर सत्र पर माता बैठक, सामुदायिक बैठक, मस्जिद से ऐलान का भी आयोजन किया जाएगा। जिससे सभी बच्चे और गर्भवती का टीकाकरण हो।
इस जागरूकता रैली में डॉक्टर आजम रजा, बीएचएम गगन राज, आईसीडीएस की सभी एलएस और सेविका, बीएमसी अमिता सिन्हा एएनएम भारती कुमारी, मोनिका मरांडी करुणा आदि उपस्थित थे।
चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया 11 सितंबर से 16 सितंबर तक यह मिशन सभी टीकाकरण क्षेत्र पर चलेगा और जिसका भी जो टीका छूटा हुआ है वह मिशन में आकर अपना अपने बच्चों का टीकाकरण करवा सकते हैं।