भरगामा/अररिया। प्रखंड के बाढ चबूतरा पर आयोजित प्रखंड स्तरीय युवा महोत्सव में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महोत्सव का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद युवाओं ने एकल गीत, समूह गीत, नृत्य, शास्त्रीय संगीत, मूर्तिकला, हस्तकला आदि प्रतियोगिताओं में अपने जलवे बिखेरे।
महोत्सव में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय से आए छात्र छात्राओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। महोत्सव में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति सबसे अधिक हुई। युवा प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों से देश प्रेम की झलक पेश की।
सरगम कुमारी ने यमनराग में ऐडी आरी पिया बिना गाकर दर्शकों को झुमने पर मजबुर कर दिया। वहीं नितिश मिश्रा ने जोग राग में साजन मोरे घर आए गाया तो लोगों ने खुब तालियां बजाई।

वहीं दुश्मनों को कठोर संदेश भी गीतों के माध्यम से दिए। प्रतिभागियों के देशप्रेम की इस प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इससे पूर्व अपने संबोधन में बीईओ ने कहा कि सरकारी स्तर पर युवा महोत्सव का यह आयोजन युवाओं के नैसर्गिक प्रतिभा को उभारने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव एक बेहतर मंच है, जहां से अपनी प्रतिभा दिखा ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेहतर मंच हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन मदन कुमार ने किया। प्रतियोगिता के सभी विधाओं में प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागी 14-15 सितंबर को अररिया में होने वाले जिला युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। प्रखंड स्तरीय युवा महोत्सव के निर्णायक मंडल में शिक्षक गुलेन्द्र कुमार, दामोदर यादव, मनोज कुमार यादव, अरूण कुमार शामिल थे। मौके पर सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित थे।