फोटो कैप्शन- स्वच्छता समन्वयक व डीलर
भरगामा/अररिया। प्रखंड के सभागार भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सात प्रखंड के सात पंचायत के डीलर के साथ बैठक आयोजित किया गया।
भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पेज 2 के अंतर्गत साथ पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साथ निश्चय पार्ट 2 अंतर्गत लक्षित है। उक्त कार्य में प्रति घर से ₹30 महीना यूजर चार्ज के रूप में ग्राम पंचायत के माध्यम से लिया जाना तय हुआ है। इस कार्य हेतु जयनगर, कुशमौल, रघुनाथपुर उत्तर, रघुनाथपुर दक्षिण, पैकपार, खजूरी, भरगामा पंचायत के सभी डीलर के साथ अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मौजूद लक्ष्मी सरदार, लक्ष्मण सिंह तारा देवी सीताराम यादव अरुण यादव, नागेंद्र झा, पंचानंद दास, जनार्दन झा, देबू सिंह, हीरा सिंह ने एक स्वर में कार्य में सहयोग देने की बातें कहीं।