नजरिया न्युज/भरगामा। पीएचसी भरगामा में हेल्दी बेबी शो रख का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की मौजुदगी में बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में हेल्दी बेबी शो आयोजित किया गया।
जिसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों को प्रतिभागी बनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए रखा गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर आजम रजा बीएचएम गगन राज आईसीडीएस की सभी एलएस और सेविका बीएमसी अमिता सिन्हा एएनएम भारती कुमारी मोनिका मरांडी करुणा आदि उपस्थित थे।
चिकित्सक आजम रजा ने बताया मां का दूध शिशु के लिए अमृत समान होता है मां के दूध में आवश्यक पोषक तत्व, खनिज, विटामिन, प्रोटीन, वसा, एंटीबॉडी और ऐसे प्रतिरोधक कारक मौजूद होते हैं जो नवजात शिशु के संपूर्ण विकास और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है इसलिए जन्म से 6 माह तक मां का दूध ही शिशुओं के लिए संपूर्ण आहार की सभी जरूरतें पूरी करता है स्तनपान मां और शिशु दोनों के लिए लाभदायक है।
बीएचएम गगन राज ने बताया स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए हेल्दी बेबी शो आयोजित किया गया। जिसमें स्वस्थ व आशानुकूल वजन वाले क्रमश: तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।