भरगामा /अररिया। भरगामा थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली कि थानाक्षेत्र आदिरामपुर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित देशी चुलाई शराब का निर्माण हो रहा है। वहीं संध्या छापामारी कर एक शराब कारोबारी को खदेड़कर कर गिरफ्तार कर लिया।
भरगामा थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार के निर्देश पर शराब कारोबारी अमीत कुमार, पिता कामो शर्मा, आदिरामपुर 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया एवं बिहार राज्य मद निषेध अधिनियम कानून 2016 के तहत न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया। इस छापेमारी दल का नेतृत्व एसआई संजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान कर रहे थे।