मधुबनी – जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सदर अस्पताल और कर्पूरी छात्रावास का औचक किया निरीक्षण ।

नजरिया न्यूज़ मधुबनी। बताते चलें कि सदर अस्पताल, मधुबनी के अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कूड़ा निस्तारण में लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की और अगले चौबीस घंटों में इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने दवा वितरण काउंटर पर दवा वितरण की जांच की और सभी आवश्यक दवाओं की सुविधा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इंडोर वार्ड का भी निरीक्षण किया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ आर के सिंह, डॉ कुणाल कौशल, डॉ संजीव कुमार, अब्दुल मजीद सहित अन्य संबंधित कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे।

कर्पूरी छात्रावास के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा छात्रावास की साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई गई और स्वच्छता का स्तर बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने छात्रावास के छात्रों से भी मुलाकात की और उनके विचारों को सुना। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण को भवन मरम्मती का कार्य शीघ्र आरंभ करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उक्त अवसर पर कार्यपालक अभियंता, भवन, अनिल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *