– एटीएम कैश वैन लुटेरों ने दो राहगीर सहित 4 को गोली मार वारदात को दिया था अंजाम, गार्ड शहीद
अनिल उपाध्याय नज़रिया ब्यूरो
13सितंबर मिर्जापुर। मंगलवार को एटीएम कैश वैन लूटने आए बदमाशों ने एक्सिस बैंक के गार्ड व कैशियर समेत 4 लोगों को गोली मार दी। घायलों में दो यात्री शामिल हैं। एक गार्ड वैन की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गया। डकैती की वारदात कटरा कोतवाली के बेलतर बदली कटरा में दिया गया।
फ़ोटो परिचय: फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोली मारते हुए जा रहे एटीएम वैन लुटेरे – दो बाइक पर सवार चार बदमाश जिसमें एक काले रंग की अपाचे और दूसरी लाल रंग की बुलेट है- सिटी कार्ट के सामने बाइक सवार लुटेरे… सोशल मीडिया
सूत्रों की मानें तो हथियार बंद डकैतों ने एटीएम कैश वैन लूटा है।22 लाख रुपये की लूट हुई है। रुपयों से भरा बक्सा लेकर लूटेरे 24 घंटे बाद भी फरार हैं। पुलिस लूटेरों की खोज में लगी हुई है।