केसी वेणगोपाल, शरद पवार, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्डा, हेमंत सोरेन, स्टालिन, संजय राउत, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, उमर अब्दुला और जावेद अली खान का नाम सदस्यों में शामिल
जय प्रकाश पांडेय
नज़रिया न्यूज, विशेष संवाददाता, मुंबई, 01सितंबर। गैर भाजपा दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है। बैठक के दूसरे और अंतिम दिन 28 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की दूसरे दिन हुई बैठक में 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने का फैसला लिया गया है।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सभी दलों के बीच तालमेल के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाया है।
नज़रिया न्यूज के एक सवाल पर बताया गया कि संयोजक कौन होगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की लिस्ट में केसी वेणगोपाल, शरद पवार, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्डा, हेमंत सोरेन, स्टालिन, संजय राउत, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, उमर अब्दुला और जावेद अली खान का नाम शामिल हैं।
राजनीतिक खेमें इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 13 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। हालांकि गठबंधन के संयोजक पर फैसला नहीं हो पाना बड़ी असफलता मानी जा रही है।