<strong
अरुण सिंह
लखनऊ
नजरिया न्यूज
संवाददाता
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 7में एक पूर्व सैन्य अधिकारी को वहीं की रहने वाले एक व्यक्ति ने अपना मकान बेचा,रजिस्ट्री कर दी,अब उस मकान में रहने वाली महिला, सैन्य अधिकारी को कब्जा नहीं दे रही,परेशान अधिकारी ने एसीपी कैंट को तहरीर दी,पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
सुबेदार मेजर शम्भू शरण यादव थल सेना से सेवानिवृत है, उन्होंने ने एक मकान बीती 30 दिसम्बर 2022 को सेक्टर 7ए में संख्या 7ए/415 वृन्दावन योजना-2 लखनऊ,को मकान मालिक अनुज सिंह रजावत जिसका मो. 9425811989, से 50लाख रुपए में खरीदा था। रजिस्ट्री होने के बाद अनुज सिंह आशियाना में रह रहा है, और उसकी पत्नी सुजाता सिंह राजावत, अपने दो बच्चों के साथ उसी मकान में रह रही है। जब मकान खाली कराने जाते है तो यह अभद्र भाषा का प्रयोग, वीडियो बनाना, गाली देना, जान से मारने की धमकी देना खाली करने के नाम पर अतिरिक्त रूपया की मांग की बात करना, झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी देती है।और अनुज द्वारा पिस्टल दिखाना, और गोली से मारने की धमकी मुझे एवं मेरे परिवार को दे रही है।
सैन्य अधिकारी का कहना है कि वह मकान पर कब्जा पाने के लिए गुहार लगा रहे हैं।
पीजीआई कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।