मोतिहारी- चमकी से बचाव को जागरूकता फैलाएं, चिकित्सक रहें अलर्ट -जिलाधिकारी।

-डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक
-अनुमंडलीय अस्पताल का हुआ निरीक्षण
-उपाधीक्षक समेत स्वास्थ्य कर्मियों को दिए कई निर्देश

मोतिहारी, 24 मई। बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज के एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिनमें जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत राय, डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, डीसीएम नन्दन झा, अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक उज्ज्वल कुमार व अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हेतु डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, एनसीडी क्लिनिक, वार्डो के साथ साफ सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। वहीँ मौके पर मरीजों के इलाज व्यवस्था से भी अवगत हुए।

नियमित टीकाकरण पर ज़ोर-

डीएम ने नियमित टीकाकरण पर ज़ोर देते हुए निर्देश दिया कि आशा व स्वास्थ्य कर्मी अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की ड्यूलिस्ट तैयार करें। उन्हें अस्पताल में इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने हेतु प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में शिशुओं का नियमित टीकाकरण कराएं ।

चमकी से बचाव को जागरूकता फैलाएं, चिकित्सक रहें एलर्ट-

डीएम ने कहा कि सभी अस्पतालों के चिकित्सक अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें। गर्मियों में चमकी के ज्यादातर मामले आते हैं। इस पर अलर्ट रहें। चमकी से बचाव को जगह -जगह चौपाल लगाकर जागरूकता फैलाएं। चमकी प्रभावित बच्चों की दवा, जाँच व इलाज की सारी व्यवस्था चाक चौबंद रखें। इलाज में देरी न करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मौके पर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार, जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत राय, डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार , डीसीएम नन्दन झा, अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक उज्ज्वल प्रताप, पिपरा, संग्रामपुर, हरसिद्धि, पहाड़पुर के पीएचसी प्रभारी, बीसीएम, प्रबंधक व अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य कर्मी, जीविका कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *