- पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान फैसल, शाहबाज और अरबाज के रूप में की है-तीनों गिरफ्तार, भागते समय पुलिस की गोली से तीनों घायल।
मीरा प्रवीण सिंह
नजरिया न्यूज-विशेष संवाददाता-17सितंबर। कुछ बाइक सवार युवकों ने साइकिल से जा रही युवती का दुपट्टा खींचा।दुपट्टा खींचने की वजह से युवती साइकिल से नीचे गिर गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना यूपी के अंबेडकर नगर की है।
जानकारी के मुताबिक युवकों ने साइकिल सवार पीड़िता का दुपट्टा खींचकर गिराया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि पीड़िता अपनी सहेली के साथ सड़क के किनारे साइकिल चला रही है।तभी बाइक से आरोपित वहां आते हैं और उसका दुपट्टा खींचते हैं। दुपट्टा खींचने की वजह से युवती साइकिल से अपना संतुलन खो देती है और नीचे गिर जाती है।

पीछे से आ रही बाइक से टक्कर लगने से युवती की मौत–जैसे ही वो नीचे गिरती है पीछे से आ रही एक बाइक उसे टक्कर मारते हुए निकल जाती है।इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो जाती है। बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार-पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान फैसल, शाहबाज और अरबाज के रूप में की है। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जैसे ही आरोपितों का मेडिकल कराने लेकर गई तो आरोपितों में से एक शख्स ने वहां से भागने की कोशिश की। आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस की फायरिंग में तीनों घायल हो गए। जिन्हें फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।