वीरेंद्र चौहान,नजरिया ब्यूरो किशनगंज।कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोचाधामन विधायक ने सड़क का शिलान्यास व उद्घाटन किया।
कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल अल्हाज इजहार असफी के द्वारा समारोह पूर्वक ग्रामीण कार्य विभाग MR 3054 अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के पाटकोईकला पंचायत मेंं मौजाबाड़ी पाटकोई से पाटकोईकला तक एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से सड़क का शिलान्यास 14अगस्त को किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कार्य पूरा कराया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के पाटकोईकला पंचायत अंतर्गत T01 से T01 लोधना तक 44 लाख की लागत से बनी सड़क का विधायक ने उद्घाटन भी किया । सड़क बन जाने से ग्रामीण में खुशी देखी गई।मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...