- अपडेट-2
- स्टेशनों के पुनर्निर्माण की पीएम ने रखी आधारशिला।
===
देश के1300 स्टेशनों में 508 का किया शिलान्यास, सांसद मेनका गांधी का भी अथक प्रयास रहा सफल, सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के लिए 36.9करोड़ रुपये वीकृत
=
कपिल देव सिंह, नज़रिया ब्यूरो, लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के 55 स्टेशनों सहित देश के 508 स्टेशन का 6अगस्त को शिलान्यास किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से मंत्री व सांसद जुड़े रहे। इसके बाद पीएम मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह से जुड़े।उन्होंने कहा, भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे, आज 508स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला आज रखी गई है। इस दौरान चयनित स्टेशनों पर बेहद खुशी का माहौल रहा।
प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी, डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली, कौशल किशोर उतरेठिया, अनुप्रिया पटेल विंध्याचल, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, जनरल वीके सिंह गाजियाबाद, सांसद रमापति राम त्रिपाठी देवरिया सदर, राजवीर सिंह राजू भैय्या कासगंज जंक्शन, हरीश द्विवेदी बस्ती, सत्यदेव पचौरी कानपुर सेंट्रल, वीरेन्द्र सिंह मस्त बलिया, साक्षी महाराज उन्नाव जंक्शन, हेमा मालिनी गोवर्धन, लल्लू सिंह दर्शननगर, राजेश वर्मा सीतापुर जंक्शन, उपेन्द्र रावत बाराबंकी जंक्शन, दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ में मौजूद रहे।

===
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन
लगभग 36.9 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक व स्मार्ट
===
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मेनका संजय गांधी के प्रस्ताव पर सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का भी चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत शिलान्यास किया गया है। इसके लिए लगभग 36•9 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का निर्माण, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्थानीय शिल्पकला एवं संस्कृति के समावेशन से सौन्दर्यीकरण एवं हरित पट्टी का विकास होगा। इसके अलावा 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण, स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, आधुनिक प्रतिक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यावसायिक गतिविधियों के लिए स्थान व लाकर रूम बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त लिफ्ट, रैम्प एवं स्वचालित सीढियों का प्रावधान होगा। इसके साथ आधुनिक कोच गाइडेंस एवं इंडीकेशन बोर्ड, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा, फ्री वाई-फाई की सुविधा, जीपीएस क्लाॅक एवं स्वचालित यात्री उद्घोषणा का प्रवधान होगा।
प्लेटफार्म चार की तरफ यूटीएस काउंटर और टू व्हीलर पार्क बनेगा।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने 11 नवम्बर 2022 को रेलवे स्टेशन को आधुनिक व स्मार्ट बनाने के लिए रेलवे विभाग को 21 विन्दुओं का विस्तृत प्रस्ताव दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 06 अगस्त 2023 को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन को
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया।