- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 10 की घटना।
अरुण सिंह लखनऊ संवाददाता, लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 10 में, रहने वाले सचिवालय में निजी सचिव के घर से,बेखौफ बदमाशों ने बाउंड्री वॉल कूदकर साइकिल चोरी कर ली।
निजी सचिव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सन्तोष कुमार,निजी सचिव के पद पर, सचिव गृह के कार्यालय में कार्यरत हैं। तथा मकान नंबर-10बी / 336, वृन्दावन योजना, रायबरेली रोड, लखनऊ में रहते हैं।
उन्होनें बताया कि वह 5.20 बजे जब घर के बाहर निकले तो देखा कि एक साइकिल बरामदे से गायब है। उसके बाद कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि रात्रि में लगभग 2.30 बजे दो युवकों द्वारा मेरी एक साइकिल लाल कलर की, जिसकी कीमत लगभग रू0 7,500/- थी,मेरे मकान की बाउण्ड्री की दीवाल फांदकर उठा ले गये हैं। उक्त चोरी की घटना की फुटेज कैमरे में मौजूद है।
यह भी लगाया आरोप –
उनका कहना था कि लगभग 3-4 माह पूर्व मकान के बगल में स्थित पार्क में लगे लोहे का गेट कुछ अवांछित तत्वों द्वारा उखाड़ कर चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज, वृन्दावन योजना को दी गयी थी। काफी दिनों से यह देखा जा रहा है, कि वृन्दावन कालोनी में अवैध रूप से काफी झुग्गी झोपड़ियां बस गई हैं।जिसमें काफी संख्या में कबाड़ी भी हैं। जो चोरी किये हुए सामानों की खरीद-फरोक्त करते हैं। इन्हीं सब की वजह से चोरी की घटनायें काफी बढ़ गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।