- डी सी पी पूर्वी के आदेश पर मुकदमा दर्ज।
अरुण सिंह लखनऊ।संवाददाता, लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के उतरटिया में रहने वाले साजन मिश्रा ने कैंट इलाके की रहने वाली महिला से,व्यापार के लिए,कई किस्तों में 12 लाख रुपए ले लिए,और समय समय पर ब्याज सहित रकम वापस लौटाने का झांसा दिया,आरोप है कि साजन मिश्रा ने पैसे वापस नहीं लौटाए,अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी को तहरीर दी,पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकी विष्ट, पत्नी पवन सिंह निवासी नीलमथा, शारदा नगर,कैंट लखनऊ में रहते हैं।जानकी विष्ट के मुताबिक साजन मिश्रा पिता का नाम शत्रुघ्न मिश्रा निवासी उतरेठिया बाजार, लखनऊ ने, बिजनेस करने के नाम से 23-8-21 को 2 लाख, 08-11-21 को 2 लाख, 15 -11-21 को 2 लाख पच्चपन हजार, 26/08/2021-2 लाख, और 13-1-22 को 3 लाख पचास हजार लिए है यह बोल कर की ब्याज के साथ पैसा दे देगा। पिछले एक वर्ष से यह बोलकर कुछ नही दे रहा है, मेरे पास पैसा नही है बोल रहा है जबकि हमारे पैसो से बच्चों और रिश्तेदारों को नाम प्रोपर्टी खरीद ली है। पैसा मांगने गये तो उसने अपने रिश्तेदार विवेक पांडे को बुलाकर हमारे उपर हमला कराया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।