- राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण स्थित राम देवरा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
के गले लगकर 70 साल का सफाईकर्मी फूट-फूटकर रोया- लोकसभा अध्यक्ष के साथ स्कूल में पढ़ा था सफाई कर्मी।
कपिल देव सिंह। 18 सितंबर-लखनऊ ब्यूरो राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने एक दिवसीय यात्रा प्रवास के दौरान रामदेवरा गए, जहां बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय में झाड़ू-पोंछा और सफाई का काम करने वाले राजू (70) ने ओम बिरला को गले लगकर फूट-फूटकर रोया। दोनों ही बचपन के मित्र थे। कृष्ण -सुदामा सरीखी यह दास्तान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
राजू ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बताया: वह कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा है। यह सुनने के बाद रामदेवरा प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उसे मुलाकात का व्यक्तिगत समय दिया और दोनो मुलाकात हुई
राजू लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के गले लगकर फूट-फूट कर वज्ञ रोने लगा। उसने और स्पीकर, दोनों ने पुराने दिनों को याद किया।
राजू ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि वह कई प्रकार की बीमारी से ग्रस्त है। गरीबी के चलते ऐसे अच्छे अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा है। उसने लोकसभा अध्यक्ष से 2 समय के भोजन की व्यवस्था कराने की मांग की।
स्पीकर ओम बिरला ने अपने बचपन के साथी राजू को आश्वस्त किया कि उसका इलाज उनके द्वारा करवाया जाएगा। उसे हर तरह की सहायता भी दी जाएगी।