विश्वकर्मा पुजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालु प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना में लीन दिखे।
भरगामा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर श्रद्धापूर्वक पुजा की गई। जगह-जगह पर पुजा स्थल पर भव्य पंडाल लगाये गये। कई जगहों पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया। हलांकि महथावा बाजार के हास्पिटल रोड स्थित विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तम म्युजिकल ग्रुप महेशुआ मधेपुरा के कलाकारों ने अपने भक्ति गानों से श्रोताओ को झुमने पर मजबूर कर दिया। श्रोताओं ने भी जोरदार ताली बजाकर कलाकारों को प्रोत्साहित करते देखे गये। वहीं नाल पर सुशील,पैड पर रिंकू बिहारी,ऑरगन पर संजय शर्मा ने खुब संगत दिया। खासकर गायक चंदन के द्वारा गाया भजन मालिक मेरे होठों पे सबके बस एक तेरा हीं नाम गाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं गायिका शोभा के द्वारा गाए भजन एक राधा एक मीरा गाई तो दर्शक भावविभोर हो गये। स्थानीय ब्रह्मदेव मिस्त्री,मो शमशाद, ललन साह,सोनू दास,लालू मेहता,मो वजीर,मंटू यादव,जनार्दन शर्मा,टूनटून ठाकुर, अशोक शर्मा,प्रदीप मेहता,चुनचुन मेहता आदि ने बताया प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा पुजा पर यहां भक्ति जागरण का कार्यक्रम बहुत हीं धुमधाम से आयोजित किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण पहूंचकर भक्ति भजन का आनंद उठाते हैं।