नजरिया न्यूज़, धमदाहा/ पूर्णिया । विश्व रोगी सुरक्षा दिवश के मौके पर गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल धमदाहा में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में अस्पताल के चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों के अलावा कार्यालय कर्मी ने रोगी को गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सीय सुविधा देने का शपथ लिया। मौके पर अस्पताल कर्मियों ने अपने हाथों को आगे करते हुए 10 बिंदुओं पर शपथ लिया। जिसमें चिकित्सक सहित कर्मियों ने संस्थान में आए हुए सभी मरीजों को अपने क्षमता अनुसार स्वयं में सुधार लाते हुए गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा प्रदान करने के अलावा अपने कार्य क्षेत्र में सामूहिक रूप से स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने, ईमानदारी से चिकित्सीय सेवा प्रदान करने, मरीज के देखभाल करने वाले को मरीज के साथ का पूरा विवरण देने, अपने हाथों को सादे पानी और साबुन के साथ चिकित्सा कार्य करने से पहले और बाद में हमेशा धोने, मरीज की देखभाल करने वाले को पहले उनसे अपने हाथ को साफ करने, अस्पताल में दी जाने वाली दवाई एवं घर ले जाने वाली दवाई से भिन्न होने पर मरीज के अटेंडेंट से ऐसा क्यों का सवाल पूछने, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जाने वाली किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी मरीज एवं अटेंडेंट को दिए जाने, मरीज की स्थिति में बदलाव के बारे में चाहे थोड़ी ही हो अपनी चिकित्सा कर्मी को उस वक्त रिपोर्ट करने का सलाह देंगे, अगर मरीज को कोई भी चीज समझ में नहीं आ रही है अथवा मरीज को असाधथन लगे तो मरीज के उसके सारे सवाल उसके बारे में सवाल जरूर पूछे उसके लिए सलाह देंगें का सामुहिक रूप से शफथ लिया। उक्त शपथ कार्यक्रम राज स्वास्थ्य समिति जारी पत्र के आलोक में किया गया है। जिसमें 11 से 17 सितंबर के बीच रोगी सेफ्टी दिवस के लिए मनाने के लिए कहा गया है। जिसका थीम इं
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...