बारसोई नगर पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर महानंदा नदी के किनारे प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत नर्मदेश्वर शिव परिवार, राम दरबार, राधाकृष्ण, गणेश व संत शिरोमणि भगवान का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। इसको लेकर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत प्रथम दिन रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। वहीं भगवान शंकर और माता पार्वती तथा श्रीराम के जयघोष से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। जबकि दूसरे दिन सोमवार को अधिवास कार्यक्रम होना है। तीसरे दिन मंगलवार को शोभायात्रा तथा बुधवार 31 मई को प्राण प्रतिष्ठा, नामकरण यज्ञ, हवन, एवं पूर्णाहुति दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उक्त मंदिर के कर्ता-धर्ता शिव शंकर प्रसाद साह ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार हो गया है। तथा मंदिर परिसर में अनेकों गर्भ गृह है। और सभी गर्भगृह में देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश भगवान, कार्तिकेय के अलावे सीता राम, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण और हनुमान। तथा भगवान राधा कृष्ण, संत शिरोमणि, सभी देवी देवताओं की प्रतिमा उनके गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। उन्होंने अखबार के माध्यम से आम जनों से अपील करते हुए कहा कि चार दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें अपना बहुमूल्य समय निकालकर अवश्य भाग लें। मंदिर बहुत पुराना है। यहां कि विशेषता है यहां पूजा पाठ करने वालों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। और ऐसे शुभ अवसर पर उपस्थिति दर्ज़ करना कल्याण का मार्ग खोलता है। बता दें कि कलश शोभायात्रा में पूर रघुनाथपुर उमर पड़ा हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए रघुनाथपुर की परिक्रमा करने के उपरांत मंदिर प्रांगण में पहुंची। तथा भीड़ इतनी थी कि श्रद्धालुओं के पैर से उड़ रही धूल से सारा वातावरण धूमिल हो गया।वही इस अवसर पर विप्लव बोस, विमल चंद्र चंदा, अमल चंद्र चंदा, उप मुख्य पार्षद प्रमोद साहा, वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजकिशोर राम, अधिवक्ता गोविंद यादव, विनोद मंडल, अरुण सिंह, राजेश वर्मा, अशोक साह, मेघनाथ मंडल, पंडित राजेश आचार्य इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।