नजरिया न्यूज़ भरगामा/अररिया।
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तालीमी मरकज के शिक्षा सेवक व अन्य शिक्षा सेवक उपस्थित थे। बैठक में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर नामांकित सभी बच्चों को शत प्रतिशत उपस्थित होने का दायित्व शिक्षा सेवक को दिया गया। बैठक में अक्षर आँचल योजना के संदर्भ में भी चर्चा की गई। व ग्रामीण के साथ सामंजस्य स्थापित कर शत प्रतिशत बच्चों के उपस्थिति कराने पर विशेष बल दिया। बैठक में मदन कुमार,गुलेन्द्र कुमार,कृष्णा कुमार,नूतन कुमारी,चंदन कुमारी,हरेराम कुमार,संदीप कुमार, जयप्रकाश कुमार,कमलेश्वरी ऋषि,सीता देवी आदि उपस्थित थे।