समस्तीपुर- अगलगी में पाँच घर जले, लाखों रुपए की सामान जलकर हुआ राख।

समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत के वार्ड 2 टरसपुर में गुरुवार को अचानक आगलगी की घटना में 5 घर पूरी तरह जल गया। बताया जाता है कि घटना दोपहर के 12 बजे घर में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। अचानक से आग की लपटें देखकर खाना बना रही महिला ने घर से निकल कर शोर मचाया।ग्रामीणों ने आग की लपटें देखकर आग पर काबू पाने में जुट गए।तबतक आग की लपटें इतनी तेज थी कि 5 घरों को अपने आगोश में ले लिया।लाखों रुपए की सामान जलकर राख हो गया।वंही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया।आग लगने वाले में मोoवहाबुल, मोoसहाबुद्दीन, समीना खातून, मोoइदरीश, मोo सरोज के घर शामिल हैं।
घटना का कारण खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी बताया गया।इस दौरान सीओ राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया है।रिपोर्ट आने पर आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।
मोके पर मुखिया महेश्वर राम, पुर्व उप मुखिया सह पंचायत अध्यक्ष जदयू रंजीत मेहता,पुर्व पंचायत समिति सदस्य मोoजाकिर हुसैन, किताब हसन वार्ड सदस्य, तेजनरायन राय पंचायत सचीव, निजाम, इसरायल, इसलाम सहित अन्य ग्रामीणों ने आग बुझाने में सक्रिय देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *