समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)। अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय के अध्यक्ष सह एडीजे शैलेन्द्र कुमार एवं सचिव सह एसडीजेएम अभिषेक कुमार के कुशल नेतृत्व में रविवार को उपकारा, दलसिंहसराय एवं अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
उपकारा में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में अधिवक्ता संघ के महासचिव सह पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी ने कारा में कैदियों को कानूनी जानकारी देते हुए प्ली बार्गेनिंग विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बतलाया।मौके पर शिविर में कैदियों सहित उपकारा अधीक्षक एवं उपकारा कर्मचारीयों ने भाग लिया।
वंही दूसरी ओर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता शान्ति कुमारी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं बीमार व्यक्तियों के कल्याण हेतु नालसा द्वारा बनाये गए स्कीम के बारे में रोगियों एवं इनके परिजनों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मचारियों एवं आमलोगों को विस्तारपूर्वक बताया।
विधिक जागरूकता शिविर में पारा विधिक स्वयं सेवक धर्मेंद कुमार, सुप्रिया भारती एवं सुभाष चंद्र पासवान ने सक्रिय भूमिका निभाई।