समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)
। उर्दू भाषा कोषांग समस्तीपुर द्वारा आयोजित उर्दू भाषण प्रतियोगिता में स्थानीय आरबी कॉलेज ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। उक्त भाषण प्रतियोगिता गत 13 सितंबर 2023 को टाउन हॉल समस्तीपुर में आयोजित की गई थी। जहां भाषण प्रतियोगिता में तीन श्रेणियां और तीन विषय शामिल थे। मैट्रिक के लिए शिक्षा का महत्व, इंटरमीडिएट के लिए उर्दू भाषा का महत्व और स्नातक श्रेणी के लिए उर्दू ग़ज़ल की लोकप्रियता। जिसमें समस्तीपुर जिला से दर्जनों स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान स्नातक वर्ग में कुल पुरस्कार आरबी कॉलेज के छात्रों ने जीता। वंही इंटरमीडिएट वर्ग में भी प्रथम और द्वितीय स्थान पर आरबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कब्जा जमाया। आरबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय झा ने इसे बहुत ही बड़ी उपलब्धि पर उर्दू विभाग के छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उर्दू विभाग पर गर्व है। हम हर जगह कामयाब होंगे।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी खूब खूब बधाई दी। मौके पर कॉलेज के उर्दू विभाग के शिक्षक डॉ महताब आलम खान एवं डॉ अकील अहमद ने छात्रों को दुआए दी और आशीर्वाद दिया।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...