समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय शहर के घाट नवादा स्थित स्वर्ण व्यवसायी गोल्ड हाउस के दुकान से एटीएम कार्ड के माध्यम से फ्रॉड करने वाले दो युवकों को भारी संख्या में चोरी के एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थाना परिसर में गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी स्थानीय शहर के घाट नवादा स्थित गोल्ड हाउस की दुकान में एटीएम कार्ड के माध्यम से दो युवक फ्रॉड कर रहा है। इस दौरान उन्होंने दलबल के साथ उक्त दुकान से दोनों युवकों को भारी मात्रा में एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे तलाशी लेने के बाद 118 एटीएम एवं दो मोबाइल नगद ₹10000 रुपए बरामद किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों युवक ने स्वीकार किया कि राज्य के विभिन्न जिलों में घूम-घूम कर एटीएम के आगे लाइन में लगकर लोगों को अपने बातों से प्रभावित कर चोरी से उसका एटीएम कार्ड को बदल लेने का काम करता था और चालाकी से पासवर्ड प्राप्त कर लेता था। इसके बदले एक अन्य फर्जी एटीएम लोगों को दे देता था। इसके बाद में चोरी किए गए एटीएम कार्ड से ग्राहक के अकाउंट से सारा पैसा निकासी कर लेने का काम करता था। इसी सिलसिले में दोनों युवक अपने कार से दलसिंहसराय के गोल्ड हाउस दुकान में जाकर चोरी के एटीएम कार्ड से सोना एवं चांदी खरीदने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया।वंही पुलिस को देख कार चालक कार लेकर फरार हो गया। इसके बारे में अन्य जिलों में भी अपराधी इतिहास का पता किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी गया जिला के महतार थाना क्षेत्र के नैली निवासी नरेंद्र कुमार के पुत्र रितेश कुमार उम्र 25 वर्ष एवं गया जिला के ही वजीरगंज थाना क्षेत्र के बजौल निवासी आशीष सिंह के पुत्र दीपक कुमार उम्र 36 वर्ष के रूप में की गई।दोनों अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।छापेमारी दल में शामिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अपर थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह,एसआई जवाहर लाल, मंजुला मिश्रा, आफताब अहमद खान, अखिलेश कुमार, देवेंद्र कुमार, सहित थाना के पुलिस बल शामिल थे।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...