समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)।
जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश के आलोक में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश,अंचल अधिकारी राजीव रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रामचंद्र सिंह ने स्थानीय शहरी क्षेत्र के 10 अल्ट्रासाउंड संचालित क्लीनिक की जांच की गई। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बतलाया कि जांच के क्रम में तीन अल्ट्रासाउंड संचालन क्लीनिक बंद पाया गया एवं दो क्लीनिक पर अल्ट्रासाउंड का संचालन नहीं हो रहा था। वही दो अल्ट्रासाउंड क्लिनिक जांच के क्रम में मानक के अनुरूप अल्ट्रासाउंड का संचालन नहीं पाए जाने के कारण अधिकारियों ने सील कर दिया।
जिसमें हॉस्पिटल रोड स्थित बाबा हॉस्पिटल में संचालित मीरा अल्ट्रासाउंड एवं प्रिया क्लीनिक मंसूरचक रोड स्थित अल्ट्रासाउंड संचालन केंद्र को सील कर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वही अल्ट्रासाउंड जाँच को लेकर शहर में संचालको के बीच हड़कम्प मच गई।