समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के संरक्षण एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के आई. क्यू.ए. सी. एवं आई. एफ. ए.एस. इंस्टिट्यूट, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में बी.एससी. एवं एम.ए. के छात्रों के ‘कैरियर काउंसिलिंग’ को लेकर आनलाइन माध्यम से व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय ‘प्रतियोगी परीक्षा एवं कैरियर में अवसर’ था। उक्त विषय पर आई. एफ.ए. एस. पुणे के वक्ता डॉ. ममता मरार एवं डॉ. हिमांशु कुमार ने महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। विविध विषयों में कैरियर की संभावना एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण तथ्य पर प्रकाश डालते हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया। वंही अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि विविध तरह की प्रतियोगिताओं से गुजरने के बाद ही कैरियर में सफलता प्राप्त होती है। छात्र सद् मार्ग पर चलते हुए जीवन में सफलता प्राप्त कर आपना, अपने समाज एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें,यही हमारी कामना है। मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. राजकिशोर, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल,सोहित राम, डॉ. सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर विद्यार्थी, संजय कुमार सुमन, अनूप कुमार, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. महताब आलम खां, अकील अहमद, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. रितु किशोर, डॉ. रोमा सेराज, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. पशरुल इस्लाम, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, शिवानी प्रकाश, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद, डॉ. प्रकाश कुमार अग्रवाल, डॉ. दिनेश कुमार सिंह आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।