- दलसिंहसराय में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को किया गया सम्मानित।
समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून नही लगा रही है जबकि कई राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू है। उक्त बातें नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहीं । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने आगे संगठन की मजबूती एंव विस्तार करने पर बल दिया। बताते चले कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को दलसिंहसराय आगमन होने पर एक निजी होटल में एसोसिएशन के दरभंगा प्रमंडलीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में यहां के पत्रकार आशिक इकबाल , नकीउर रहमान हासमी उर्फ पुट्टू , राज कुमार सिंह , कुणाल गुप्ता , मुस्तफा आलम , मो जकारिया आदि ने उन्हें बुके व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।