समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह),। समस्तीपुर सदर सवडिविजिनल बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को कॉमरेड पवन कुमार आजाद की अध्यक्षता में भाकपा कार्यालय परिसर पर आयोजित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कल्याण विभाग को समाप्त कर बीड़ी श्रमिको के चिकित्सालय एवं अस्पताल को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में विलय करने जा रही हैं। जिससे देश के 270 बीड़ी श्रमिक चिकित्सालय एवं बीड़ी अस्पताल प्रभावित होगी , और असंगठित क्षेत्र के बीड़ी श्रमिक जो आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अत्यंत पिछड़ा हुआ है जो घर खाता बीड़ी श्रमिक है उन्हे श्रम कल्याण संगठन का लाभ नहीं मिल पायेगा।
केंद्र सरकार बीड़ी श्रमिक के लिए बनी श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1976 को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा रहा है।
एस० के० नसीरउद्दीन बीड़ी कंपनी द्वारा मजदूरों को प्रति हजार 23 रुपया 50 पैसा मजदूरी बढ़ाएं जाने पर कंपनी के प्रति खुशी जाहिर की है। बैठक के माध्यम से बीड़ी कंपनी से मांग की गई की बचे हुए बीड़ी श्रमिक को भी कर्मचारी भविष्य निधी योजना में शामिल किया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी 2 नवंबर 2023 को पटना रैली में मजदूर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे।साथ ही श्रम अधीक्षक समस्तीपुर से मांग की गई की जिले में प्राइवेट बीड़ी मालिको से भी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी को लागू कराया जाय ।
बैठक में यूनियन का सदस्यता अभियान चलाकर कोष इकठ्ठा करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर बैठक को यूनियन महासचिव राम बिलास शर्मा ,विनोद कुमार समीर,शिवचंद्र महतो,शंकर राम,मो यूनुस,मो कादिर इमाम ,मो शरीफुल, महेश्वर राम ,श्याम लाल साह,मजहर आलम,रहमत अंसारी,जगदेव दास,मो मोबिन अंसारी,मो अरफात अंसारी,आदि ने संबोधित किया।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...