समस्तीपुर- बुनियाद केंद्र पर 14 लाभार्थियों को डिजिटल श्रवण यंत्र का किया वितरण।

समस्तीपुर/दलसिहसराय, (राज कुमार सिंह)। अनुमंडल परिसर स्थित बुनियाद केंद्र परिसर में सोमवार को सक्षम,बीआईएसपीएस योजना के तहत बुनियाद केंद्र अंतर्गत, प्रभारी केंद्र प्रबंधक सुप्रिया कुमारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर ज़रूरतमंद वृद्ध लाभार्थियों को डिजिटल श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया। इस सम्बंध में प्रबंधक सुप्रिया कुमारी ने बताया कि दलसिह सराय अनुमंडल अंतर्गत बुनियाद केंद्र में, वृद्ध ,दिव्यांग एवं बिधवा महिलाओं का बुनियाद केंद्र के अंतर्गत फिजियो(घुटना, गर्दन , हाथ पैर, कमर आदि का दर्द फिजिओथेराॅफी के माध्यम से उपचार),आँख जाँच एवं चश्मा वितरण, कान जाँच एवं श्रवण यंत्र वितरण, तथा अन्य सुविधा दी जाती है। इसी दौरान उक्त कार्यक्रम में टीच स्पीच हियरिंग सह ऑडियोलॉजिस्ट संयुक्ता कुमारी के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को कान जाँच किया गया।जिसमें 14 लाभार्थियों को चिंहित कर सभी लाभुकों को श्रवण यंत्र की ट्रेनिंग दी गई और जिला प्रबंधक के दिशा निर्देश के आलोक में डिजिटल श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। मौके पर बुनियाद केंद्र के कैसे प्रबंधक संजीत कुमार, पीएण्ड ओ रवींद्र कुमार, tech ,टीच कौंसलर उधम चक्रवर्ती एवं राघवेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *