समस्तीपुर- भाकपा(एटक)का 23 वाँ राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक का किया आयोजन।

समस्तीपुर/दलसिंहसराय। (राज कुमार सिंह)। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक )का 23 वाॅ बिहार राज्य सम्मेलन आगामी 16 से 18 जून 2023 की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में स्वागत समिति की बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार समीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।उक्त बैठक में सम्मेलन की सफलता की तैयारी के लिए 15 उप समिति का गठन किया गया। मौके पर बैठक में सम्मेलन के आयोजन पर भाकपा के सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो, राज्य परिषद सदस्य प्रयाग चंद्र मुखिया, भाकपा के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, बिहार एटक सचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा, एटक जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव ने अपने संबोधन में कहा कि आज खासकर असंगठित मजदूरों के साथ काफी समस्या है एवं असंगठित मजदूर को भी उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसलिए एटक का यह राज्य सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है। एटक जिला महासचिव स्वागत समिति महासचिव राम बिलास शर्मा ने सम्मेलन के बारे में विस्तार से कार्य योजना बैठक में प्रस्तुत किया।वंही बैठक को अनिल प्रसाद ,शशि रंजन कुमार ,शंभू कुमार चौधरी शंकर राम ,सईद अंसारी अंजनी कुमार ,अनिल कुमार सिंह ,वासो राय,जगदेव दास रामाशीष सिंह ,राम भजन पासवान ,मजहर आलम गिरधर झा, मो युनूस उस्मान अंसारी ,अशोक रजक, रामसेवक दास आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *