समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) और कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (केएसएल) के सहयोग से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आर. बी. कॉलेज में वित्तीय साक्षरता विषय पर 18 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाली चार दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण एवं वरीय प्राध्यापक डॉ. बिमल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। एनआईएसएम और केएसएल ने बिहार के युवा नागरिकों के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा और आजीविका पर एक सीएसआर पहल ‘कोना कोना शिक्षा परियोजना’ की शुरूआत की।
उक्त कार्यशाला के संसाधन पुरुष दीपक कुमार ने कहा कि एनआईएसएम के सूचीबद्ध संसाधन व्यक्तियों के माध्यम से परियोजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षण के रूप में बिहार भर के कॉलेजों में छात्रों को प्रशिक्षित करेगा।साथ ही मॉड्यूल एनआईएसएम द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन और प्रमाणन के साथ 10 घंटे के प्रशिक्षण के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि “कोना कोना शिक्षा” उन लोगों के लिए एक अच्छी नींव प्रदान कर सकती है, जो वित्तीय बाजारों में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। साथ ही वैसे युवा प्रतिभूति बाजार, म्यूचुअल फंड और विभिन्न अन्य वित्तीय पहलुओं के क्षेत्र में उद्योग के लिए तैयार होंगे ,जो उन्हें विभिन्न नौकरी के अवसरों के लिए तैयार होने में मदद करेंगे l अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि कोना कोना शिक्षा समाज के सभी वर्गों के लिए वित्तीय समावेशन की दिशा में समझ विकसित करने का एक बेहतर कदम है ।यह कार्यक्रम हमारे कॉलेज के छात्रों में वित्तीय बाजारों की जानकारी और समझ के साथ जागरूकता पैदा करने और शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इस पहल का लक्ष्य हमारे युवाओं की क्षमताओं का निर्माण करना है जो हमारे भविष्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले संभावित नागरिक बन सकेंगे।वंही अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोहित राम ,अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा पटेल एवं उद्यमिता विशेषज्ञ हनी कुमारी एवं इतिहास विभाग के डॉ. राजकिशोर ने “कोना कोना शिक्षा” के अलावा, कोटक सिक्योरिटीज, कोटक एजुकेशन फाउंडेशन (केईएफ) और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन जैसे साझेदार संगठनों के साथ शिक्षा और आजीविका पर अपने सीएसआर प्रोजेक्ट को लागू करने को लेकर विस्तार से रेखांकित किया।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...