समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र के नगरगामा चौक स्थित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूरों के साथ विगत 22अगस्त को रात्री में सोने के क्रम में कतिपय अपराधियों के द्वारा मारपीट एवं फायरिंग की घटना एवं पुनः विगत 28 अगस्त की रात्रि में असीनचक में बन रहे उच्च विद्यालय में काम कर रहे एक मजदूर को रात्री में सोने के क्रम में रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर, छापेमारी कर 10 दिनों में मामले का उद्भेदन कर लिया गया।साथ ही घटना में शामिल तीन बदमाशों को एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।इस बाबत शुक्रवार को दलसिंहसराय थाना परिसर पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गत 22 अगस्त को थाना क्षेत्र के नगरगामा चौक स्थित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों के साथ कतिपय बदमाशों के द्वारा मारपीट करने एवं फायरिंग करने की घटना का अंजाम दिया गया था और गत 23 अगस्त को थाना क्षेत्र के ही असिनचक गांव में उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूर को रात्री में सोने के क्रम में बदमाशों के द्वारा रंगदारी नहीं देने को लेकर एक मजदूर को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।घटना के बाद उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, मानवीय आसूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर साक्ष्य संकलन करने के क्रम में अवैध पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस के साथ सरगना का मास्टर माइंड शिवम चौधरी उर्फ पोलाट को अन्य अपराधियों के साथ एक दूसरे अपराधिक घटना की योजना बनाने के क्रम में पोलाट सहित
तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किया गया।साथ ही घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।
साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शिवम चौधरी उर्फ पोलाट एवं पीयूष कुमार ने अपने अन्य दो साथियों के साथ उपरोक्त दोनों घटना का अंजाम देने में अपनी संलिपिता स्वीकार किया है। वहीं गिरफ्तार शिवम चौधरी उर्फ पोलाट एवं शिवम चौधरी उर्फ शिबू गत 3 अगस्त को थाना क्षेत्र के धेपुरा गांव स्थित गैस एजेंसी के पास हुए फायरिंग के कांड में वांछित है। जिनको इस कांड में डिमांड किया जाएगा।
गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के नगमा गांव के विजय चौधरी के पुत्र शिवम चौधरी उर्फ पोलाट एवं अशोक कुमार चौधरी के पुत्र शिवम चौधरी उर्फ शिबू एवं निकटवर्ती जिला बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के फातिहा निवासी दिलीप कुमार चौधरी के पुत्र पीयूष कुमार शामिल है।दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसआई शंभू नाथ सिंह, राजन कुमार, मोहम्मद निसार अहमद खां, आफताब अहमद खां, मंजुला मिश्रा, अन्नू सिंह, रविंद्र सिंह एवं पुलिस बल शामिल थे।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...