समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। शशिकांत राय, ए डी जे सह समिति के अध्यक्ष एवं रवि पांडेय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह समिति के प्रभारी सचिव के कुशल नेतृत्व में आगामी 09 वीं सितंबर को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दलसिंहसराय के परिसर में 10 बजे दिन से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु शुक्रवार को दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत अवस्थित बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव के साथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय की अध्यक्षता में एवं उनके प्रकोष्ठ में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एडीजे शशिकांत राय ने सभी बैंकों के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस करें तथा सभी सुलहनीय वादों के पक्षकारों के साथ प्री सीटिंग करें, ताकि अधिकाधिक वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराया जा सके। उन्होंने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव से अनुरोध किया कि उक्त लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित सुलहनीय वादों के निस्तारण हेतु सभी अधिवक्ता को प्रेरित करें, न्यायालय में आनेवाले पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी अपने अपने स्तर से देने हेतु सभी अधिवक्तागणों से अनुरोध करें तथा लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण से होनेवाले फायदे से भी पक्षकारों को अवगत कराये । बैठक का संचालन करते हुए समिति के प्रभारी सचिव रवि पांडेय ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार अपने अपने स्तर से कराएं , ताकि अधिकाधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से हो सके , राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण से होनेवाले फायदों से भी पक्षकारों को अवगत करायें ।
मौके पर बैठक में अवर न्यायाधीश द्वितीय कविता कुमारी, अवर न्यायाधीश तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर, महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, विभिन्न बैंकों के पदाधिकारीगण क्रमशः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कुमार जय विजय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, नवीनत कुमार, उमेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक से विजय कुमार, अमित कुमार, इंडियन बैंक से प्रवेश कुमार, भूमि विकास बैंक से चंद्रेश्वर कुमार, बैंक ऑफ बरोदा से अभिषेक आनंद, प्रवीण कुमार, यूको बैंक से रवि शंकर, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से मनीष कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से विशाल विक्रम इत्यादि अधिकारीगण मौजूद थे।साथ ही बैठक में न्यायालय कर्मी गंगेश झा ने भरपूर सहयोग किया।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...