समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 ढेपुरा गांव के समीप अंतरजिला बेगुसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पर ट्रेक्टर व बाइक की टक्कर में दो युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वंही दो युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी हो गया। अगल बगल के ग्रामीणों ने जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जिसकी पहचान बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर निवासी विष्णुदेव के पुत्र राकेश दास उम्र 22 वर्ष एवं थाना क्षेत्र के नगरगामा वार्ड 6 निवासी नथुनी राम के पुत्र अमन कुमार उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई।अस्पताल चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
अस्पताल पहुंचे जख्मी अमन के परिजनों ने बताया कि गांव के ही दो साथी सत्यम कुमार एवं श्रवण कुमार के साथ अपनी मोटरसाइकिल से बछवाड़ा जा रहा था।जहां उक्त दोनों साथी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जिसे बछवाड़ा थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...