समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 बल्लोचक गांव स्थित शुक्रवार को एसी मालवाहक पिकअप व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पिता एवं पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वंही पत्नी सुमन कुमारी उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अगल बगल के ग्रामीणों ने जख्मी महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने जख्मी की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
इधर सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पिकअप को जप्त कर थाने ले आई।
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा पट्टी निवासी बबलू कुमार दास उम्र 28 वर्ष एवं पुत्र कार्तिक कुमार उम्र ढाई वर्ष के रूप में हुई।वंही पिकअप चालक लोगों को दौड़ते देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
बताया जाता है कि मृतक बबलू कुमार दास मोटरसाइकिल पर सवार अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महनैया गांव अपने बहन के घर किसी पूजा समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे।
इसी दौरान उक्त घटनास्थल पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही मालवाहक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया।जहां पिता व मासूम पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वंही पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।