समस्तीपुर/दलसिहसराय, (राज कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित माइक्रोफाइनेंस कर्मी से तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर तीन लाख छियासी हजार सात सौ चालीस रुपये से भरा थैला हथियार के बल पर छीनकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ पंहुचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच पड़ताल में जुट गए।इस सम्बंध में ग्रामीण कोटा माइक्रोफाइनेंस के प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आज का फील्ड में समुहों से संग्रह किया गया पैसा एवं बीते कल के मिलाकर कुल तीन लाख 86 हजार सात सौ चालीस रुपये एक थैला में रखकर ब्रांच के कैशियर पिन्टू कुमार एवं कर्मी आशिष कुमार अपने मोटरसाइकिल से स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में जमा करने जा रहा कि अपने कार्यालय के सौ गज की दूरी पर घात लगाए तीन बदमाशों ने रोककर पिस्टल दिखाकर रुपये से भरा थैला छीनकर अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया।