– अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पोद्दार भड़के,
– बिहार में पत्रकार की हत्या पर।
नजरिया न्यूज़ अररिया/बिहार। अखण्ड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नयी दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल पोदार पत्रकार ने रानीगंज ( अररिया ) के पत्रकार विमल यादव के हत्याकांड पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री से मांग किया है कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की 72 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो, पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय और मृतक पत्रकार विमल यादव की प्रतिमा जिले में लगाई जाय, जिस प्रकार दिन प्रतिदिन पत्रकारों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है कहीं पर पुलिस वाले तो कहीं पर जनता पत्रकारों के साथ दुव्यवहार करती है।
फोटो परिचय : अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली के संस्थापक सह अध्यक्ष गोपाल पोद्दार जी
यहां तक की कई बार पत्रकारों की कई घटनाओं में जान तक चली जाती है उनके लिए किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है यदि किसी पत्रकार की किसी भी प्रोग्राम में कवरेज करते समय जान चली जाती है तो उसको सरकार की तरफ से किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया जाता, मगर सरकार यह जरूर कहती है कि आप सभी पत्रकार बंधु देश के चौथे स्तंभ है । सरकार को चाहिए की पत्रकार के ऊपर हो रहे हमला, पत्रकार के ऊपर हो रहे अत्याचार पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार। इन सभी पर सख्त से सख्त कानून बनाए ताकि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार न हो सके। क्योंकि पत्रकार ही समझ में एक ऐसा समूह है जो वे डर, बेझिझक समाज की समस्याओं को उठाता है और उठाता रहेगा।