सांसद ने किया फारबिसगंज स्टेशन पर माल परिचलन क्षेत्र और नये यूटीएस-सह-पीआरएस का उद्घाटन

नजरिया न्यूज़ फारबिसगंज/अररिया।
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को आयोजित एक समारोह में माल परिचलन क्षेत्र और नये यूटीएस-सह-पीआरएस का उद्घाटन अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी,चेयरमैन वीणा देवी,पूर्व विधायक देवयंती यादव, कटिहार के डीआरएम एस.के. चौधरी समेत रेलवे के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

उद्घाटनकर्ता के रूप में मौजूद मुख्य अतिथि अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज स्टेशन पर रैक पॉइंट और पश्चिम दिशा के नए प्रवेश द्वार को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि अररिया जिले में जिस तरह रेल के क्षेत्र में काम चल रहा है, आने वाले समय में अररिया रेलवे का हब बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। जनहित और जन सुविधा को लेकर हर क्षेत्र में काम हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तब तरक्की करता है, जब गांव और किसान तरक्की करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को लेकर कहा कि विकास के यह कार्य तो महज झांकी है,इलाके में संपूर्ण विकास अभी बाकी है।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि फारबिसगंज में रैक पॉइंट खुलने से किसानों और स्थानीय कारोबारियों को काफी फायदा मिलेगा और किसानों को बाजार के साथ-साथ उत्पादित फसलों का उचित मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि जोगबनी में वाशिंग पीट और सिकलाइन बन जाने के बाद जोगबनी से लंबी दूरी की ट्रेने मिलेगी। आने वाले दिनों में जोगबनी से कई लंबी दूरी की ट्रेनें मिलने की बात उन्होंने कही। वही सहरसा- फारबिसगंज रेलखंड में जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू होने की बात कही। सभा को फारबिसगंज नगर परिषद के चेयरमैन वीणा देवी,पूर्व विधायक देवयंती यादव ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *