नज़रिया न्यूज़, छातापुर,सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत अंतर्गत रत्नसार वार्ड 11के आवासीय दिव्य एकेडमी परिसर में बीते दिन छात्र/छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण प्रशिक्षक कुंग फू वुशु बिहार चीफ जाहिद खान टाइगर और गौरव कुमार ने दिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रत्नसार के प्रधानाध्यापक सुभाष यादव, पंचायत के मुखिया एवं सरपंच में संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।मौके पर दिव्य एकेडमी के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने छात्र/छात्राओं को कहा कि कराटे का महत्व आजकल खासकर छात्राओं के लिए बेहद जरूरी है।
श्री कुमार ने छात्र/छात्राओं को कराटे के बारे में बताते हुए समझाया कि आप अपना स्वयं रक्षा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन खासकर लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसे मामले सामने आ रहे हैं।अगर आप कराटे प्रशिक्षित हैं,तो आप अपना आत्मरक्षा कर सकेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि
एक विशेष चिंता ये भी है की बच्चे नशा कर रहे है सरकार और समाज के लोगों को इस ओर भी ध्यान देना जरूरी है ताकि बच्चे नशा न कर सके जिससे बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके। प्रशिक्षण में सिमा कुमारी,आकृति कुमारी,आशीष कुमार,आदित्य कुमार,प्रियांशु कुमार,विकाश कुमार,माही कुमारी,सुधा कुमारी, रूसी शर्मा,आरती कुमारी सहित सेकड़ों छात्र/छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...