– भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सूरापुर के शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक ने किया शिरकत
– प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रवीन्द्र त्रिपाठी ने किया विधायक राजेश गौतम का स्वागत
– मल्हीपुर और गुदरा घाट पर निर्माणाधीन पुल बन जाने से शाहगंज के बजाय कोइरीपुर होगा मुख्य रेलवे स्टेशन
मनोज सिंह नज़रिया न्यूज संवाददाता
08 सितंबर सूरापुर, सुल्तानपुर।
क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा :मैं व्यापार मंडल सूरापुर के हित में मैं सदैव कार्य करता रहूंगा। आने वाले समय में सूरापुर विकास के फ्लक पर विश्व की मुख्य बाजार होगी। अयोध्या धाम और विजेथुआ धाम में विश्व से श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और लखनऊ -वाराणसी हाईवे पर सूरापुर बाजार तथा विजेथुआ धाम से पहुंचना और अधिक सुगम होगा। गुदरा घाट और मल्हीपुर घाट पर निर्माणाधीन पुल का कार्य पूरा होते ही सूरापुर से रेलवे स्टेशन की दूरी 27 किमी से घटकर 10-12 किमी हो जाएगी। क्योंकि तब शाहगंज रेलवे स्टेशन के बजाय कोइरीपुर रेलवे स्टेशन आनाजाना सूरापुर से आसान अधिक होगा।
वहीं अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रवीन्द्र त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम और मौजूद लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सूरापुर व्यापार मंडल के शपथग्रहण समारोह में
सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के प्रति मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं ,जिन्होंने अपने आवश्यक कार्य को छोड़ते हुए और दुकानों को बंद करके कार्यक्रम में लगातार समय दिए। आप सभी के प्रति दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और सभी वरिष्ठ व्यापारियों के साथ साथ व्यापारियों के हित में जनसेवकों, पत्रकार बंधुओं द्वारा प्राप्त सुझावों एवं मार्गदर्शन पर निरंतर अमल करता रहूंगा। सुरापुर बाजार एवं व्यापारियों का विकास होना सुनिश्चित है l कार्यक्रम के शुभारंभ मैं सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया।