- इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कंम्मरपुर हरीपुर में लगेगा उक्त तिथि पर मुफ्त नेत्र जांच शिविर।
नज़रिया न्यूज संवाददाता, 18 सितंबर-करौदीकलां। स्थानीय इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कंम्मरपुर हरीपुर में 22 अक्टूबर को जरुरतमंदों की आंख की जांच 11 चिकित्सकों का दल निशुल्क करेगा। मौके पर जिन्हें आंख के चश्मे की संस्तुति चिकित्सक करेंगे उन्हें उतने नंबर का चश्मा शिविर में ही मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। आंख का आपरेशन और लेंस की सुविधा की भी संस्तुति चिकित्सक शिविर में करेंगे। यह जानकारी देते हुए इसरावती देवी महाविद्यालय कंम्मरपुर हरीपुर के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र ने बताया कि 11 चिकित्सकों की टीम आंखों की जांच करेगी। आंख के आपरेशन के लिए जिन्हें चिकित्सक लिखेंगे उनके आंख का आपरेशन नवीनतम तकनीक से बाद में निशुल्क कराया जाएगा। शिविर के दिन चश्मा मुफ्त दिया जाएगा। किसी कारण जिन्हें शिविर में चश्मा नहीं मिल पाएगा,अगले शिविर में उन्हें चश्मा उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को 9.00से 01 बजे तक आंख के रोगियों की जांच 11 चिकित्सकों का दल करेगा।