- कोचिंग संस्थानों के द्वारा छात्रों पर सफल होने के लिए बढ़ते दबाव के कारण छात्र निराशा में आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं, केंद्र सरकार गंभीर: मेनका गांधी
प्रवीण कुमार सिंह कादीपुरी, नज़रिया ब्यूरो विशेष संवाददाता। सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मेनका गांधी ने रक्षा बंधन पर्व पर राजस्थान के कोटा में गत आठ माह में 23 प्रतियोगी छात्रों द्वारा आत्महत्या करने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
सांसद मेनका ने कहा: कोचिंग संस्थानों के द्वारा छात्रों पर सफल होने के लिए बढ़ते दबाव के कारण छात्र निराशा में आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है।संस्थानों को नियमों में परिवर्तन करना पड़ेगा।
सांसद मेनका कहा: मैं इस तरह की घटनाओं से अत्यंत दु:खी हूं।ऐसी घटनाओं पर केंद्र सरकार भी गंभीर है।
सांसद मेनका गांधी ने रक्षा बंधन पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान लोकसभा क्षेत्र के वासियों को दिल्ली रवाना होने से पहले संबोधित करते हुए बहनों का सम्मान बढ़ाने वाला कार्य करने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय पर प्रज्ञा प्रवाह उप्र व बिहार क्षेत्र के संयोजक व वरिष्ठ प्रचारक राम आशीषजी
सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, डीडीओ अजय कुमार पाण्डे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह,चन्द्र प्रताप सिंह,डिंपल सिंह, योगेंद्र सिंह बबलू,शशीकांत पाण्डेय, संदीप प्रताप सिंह,संदीप पाण्डे, राजेश पाण्डे, दान बहादुर तिवारी, सभाजीत पांडेय, नीतिश अग्रहरि,प्रदीप शर्मा,धर्मेश चौरसिया व भाजपा नेता अनवर खान आदि मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी मंगलवार को 1:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।