- पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से एक पिस्टल- दो जिंदा कारतूस बरामद
मीरा प्रवीण सिंह, 16सितंबर-सुल्तानपुर। बैंक एटीएम के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 32 बोर की एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि कूरेभार पुलिस धनपतगंज थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश, तथा दूसरे साथी संजीव सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी भौंषा थाना कूरेभार को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिस की तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर व 2 कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि सिक्योर इंडिया वैल्यू कंपनी में काम करता था। जहां पर भारी मात्रा में पैसे का लेनदेन हुआ करता था। अभियुक्त जयशंकर ने बताया कि एटीएम के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर भारी मात्रा में रुपये का फ्रॉड होता था। हम सब एटीएम मे जमा पैसे पर निगाह रखते थे।
उसने पुलिस को खासकर बताया कि पैसा एटीएम में पार्टी जमा करती है, निकासी का पैसा बैंक स्वयं एटीएम मशीन में करती हैं। बैंक खाते में लेखा-जोखा पूरा हो जाता था। हम लोग इस पैसे को निकाल लेते थे।
पुलिस की शक्ती के बाद जयशंकर तिवारी के पास से 5,50,000 लाख, पल्सर मोटरसाइकिल एक एंड्राइड मोबाइल सैमसंग कंपनी तथा दूसरे अभियुक्त संजीव सिंह के पास से एक लाख नगद बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने बताया: पुलिस इस फिराक में पहले से थी। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि इस खेल में अन्य लोग भी शामिल हैं। कंपनी कर्मचारियों को डराने के लिए पिस्टल खरीदी गई थी। एटीएम खाते से हुए फ्रॉड पर कंपनी ने अपने ही कुछ कर्मचारियों पर जिम्मेदारी थोप रखी थी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा: अभियुक्तों से प्राप्त सूचना पर अन्य साइबर लुटेरों को सरगर्मी से तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।