- 3 तस्कर गिरफ्तार-पुलिस के अनुसार उक्त सोना नेपाल के रास्ते सड़क मार्ग से गोरखपुर से होते हुए प्रयागराज को ले जाया जा रहा था…
कपिल देव सिंह, नज़रिया ब्यूरो, लखनऊ/सुल्तानपुर। नेपाल के रास्ते देश में की जा रही आस्ट्रेलियाई सोने की तस्करी का खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले की पुलिस ने विदेशी सोने की तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से आस्ट्रेलियाई मार्का सोने की तस्करी का 1 किलो सोने का बिस्किट बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों से मिले सोने के बिस्किट पर ऑस्ट्रेलिया सरकार का ट्रेडमार्क बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार यह सोना नेपाल के रास्ते सड़क मार्ग से गोरखपुर से होते हुए प्रयागराज को ले जाया जा रहा था।सुल्तानपुर जिले की पुलिस ने बरामद सोने की सुपुर्दगी के साथ तीनों गिरफ्तार तस्कर अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग से संबंधित डायरेक्टर आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ जोनल यूनिट को भेज दिया है।सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और लखनऊ डीआरआई की तरफ से दी गई सूचना पर सुल्तानपुर नगर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। तीनों अभियुक्तों पर आगे की विधिक कार्रवाई डीआरआई ही करेगी । अन्य तस्करों को पकड़ने के लिए सक्रिय पुलिस और कस्टम की टीम ने गोपनीयता बरतते हुए तीनों गिरफ्तार तस्करों के नाम उजागर नहीं किया है।